महेंद्र कुमार सैनी
—–>आमरण अनशन का 5वां दिन,जनआक्रोश ग्रामीण सेवा शिविर का किया बहिष्कार।
—–>नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र वासियों की विशाल आम सभा हाई सेकेंडरी चौराहे पर आज।
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील को यथावत रखने व नगर फोर्ट को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने
की मांग को लेकर पांचवें दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे ग्रामीण नगर कोर्ट के ग्रामीणों ने आमरण अनशन के पांचवें दिन भी सुबह से शाम तक बाजार बंद करवाने का निर्णय लिया लिया था नगर फोर्ट के कछुआ वासियों ने गुरुवार सुबह से संध्याकाल तक बाजार बंद रखा ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए नगर फोर्ट की सभी दुकाने बंद करवाई।
व्यापार मंडल के आह्वान पर नगर फोर्ट में दिनभर बाजार पूर्णतः बंद रहे, जिससे आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिला।आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप कैंप का ग्राम नगर फोर्ट के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बहिष्कार किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप स्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या प्रस्तुत नहीं की। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कैंप के बहिष्कार के चलते नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी खाली बैठे नजर आए।ग्रामीणों ने घोषणा की कि कल 20 दिसंबर को तहसील क्षेत्र के सभी तहसील क्षेत्र वासियों को एकत्रित कर एक विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन को और तेज करने की रणनीति तय की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील की सौगात देकर फिर उसे छीन लेना, यह कौन सा न्याय है।आंदोलनकारियों ने सरकार की कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा व अनिश्चितकालीन बाजार मैं व्यापार बंद रहेगा।













