राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र नवरत्न सैनी ने
90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गांव का नाम रोशन
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा क्षेत्र चौरू में बुधवार को कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी हुए तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई, जब क्षेत्र के लोगों को पता चला कि चौरू के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त करते हुए चौरू क्षेत्र में टॉप रहे। विद्यार्थियों नेअपना स्थान कायम किया है। राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अरुणकुमार जैन ने बताया कि एक ओर जहां आज के आधुनिक युग में लोग निजी विद्यालयों की तरफ आकर्षंत हो रहे हैं वहीं अगर शिक्षा के स्तर से देखें तो सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से कहीं कम नहीं हैं। इसका जीता जागता उदाहरण दसवीं कक्षा केआए परिणाम में हैं। जिसमें चौरू के सरकारी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं,विद्यालय का छत्रा नवरत्न सैनी पुत्र घनश्याम सैनी 90.83 सत प्रतिशत अंक प्राप्तकर राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल चौरू विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं अंक प्राप्त करने वाल छात्र नवरत्न सैनी के पिता पेशे से एक साधारण किसान हैं। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेयअपने परिवारजनों के साथ-साथ अपने गुरुजनों को दिया है। वहीं गुरुजनों व समस्त ग्राम वासियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।