महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के संस्था प्रधानों की सत्र 2024-25 के आरंभ की वाकपीठ हुई। इसमें स्कूल विकास व शिक्षको से संबंधित विषय पर चर्चा की गई ।प्रधानाचार्य चंद्रभूषण शर्मा ने समग्र शिक्षा की गतिविधियों एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किया ।
प्रधानाचार्य भागीरथ मीणा ने पुस्तकालय, वाचनालय, प्रार्थना सभा के बारे में जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य ताराचंद जोलिया ने पीईईओ के दायित्व एवं शाला दर्पण,अवलोकन पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की ।
प्रधानाचार्य संगीता अग्रवाल ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण और रामस्वरूप सैनी ने खेल गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत करवाया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, उनियारा हरिराम मीणा ने शिक्षा से वंचित छात्रों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि संस्था प्रधान अपने-अपने स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें।
स्कूलों को हित के लिए गांव के भामाशाहों को विद्यालय से जोड़कर विकास में सहयोग लेने को कहा। कार्यक्रम के संयोजक रामरूप मीना, कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत किया।
पीईईओ अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा व सचिव अरुण कुमार जैन ने बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की ।
प्रधानाचार्य गीता मीणा, घन श्याम बैरवा ,भावना मीना,कमला रावत,हरपाल मीणा, चिरंजी लाल निर्मल कुमार जैन , धन्ना लाल, भागी रथ मीना मौजूद रहे