Homeराजस्थानगंगापुर सिटीनगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में चोरियों पर नहीं लग रही है लगाम,Nagar...

नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में चोरियों पर नहीं लग रही है लगाम,Nagar Fort Tehsil Area

Nagar Fort Tehsil Area

–> ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

स्मार्ट हलचल
 महेंद्र कुमार सैनी

नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर माह के प्रारंभ से अब तक तीन मंदिरों में चार बार व दो किसानों की दो ट्रैक्टर ट्रॉलीयां चोरी हो चुकी है। जिससे थाना क्षेत्र के लोग चिंतित एवं भयभीत है।
नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम गुराई में 24 दिसंबर की रात्रि को दीनदयाल धाकड़ की ट्रैक्टर की ट्राली जो उसके बाड़े में रखी हुई थी को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं। इसी प्रकार नगरफोर्ट में राजू लाल मेंबर के ट्रैक्टर की ट्रॉली जो नैनवा रोड पर बसवाल पेट्रोल पंप के सामने उत्तर दिशा की ओर बनी अपनी दुकान के बाहर रखी हुई थी को 8 जनवरी की रात्रि को चोर चुरा कर ले गए हैं। 23 दिसंबर दिन में 10:00 बजे के लगभग मिनी पुष्कर मांडकाला में राजपूत समाज के सत्यनारायण भगवान के मंदिर से चोर बजरघंटा को चुरा कर ले गए थे। 9 जनवरी को कचरी के चौक के सार्वजनिक बालाजी के मंदिर में से चोर दान पेटी को उठा कर ले गए है, इसी मंदिर में दिसंबर माह के प्रारंभ में भी चोर दान पेटी उठा कर ले गए थे। पिछले 7 महीने में इस मंदिर में तीसरी बार चोर दान बेटी को उठाकर ले जा चुके हैं। जनवरी माह के शुरुआत में हीं बालाजी की पुल पर स्थित सार्वजनिक बालाजी के मंदिर की घंटी को चोर चुरा कर ले जा चुके हैं। पिछले 35 दिनों में नगरफोर्ट पांच वीं तथा थाना क्षेत्र में छठी वीं चोरी है। गत वर्ष भी नगरफोर्ट के वार्ड नंबर 3 में दिनदहाड़े एक साथ पांच ताला तोड़ के लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोर ले गए थे। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक एक भी चोरी का चोर हाथ नहीं आया है।
इनका कहना है
नगरफोर्ट व गुराई में चोरी की वारदात के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है, अभी तक किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने अपनी गस्त बढ़ा दी है। संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जल्दी ही चोरी की वारदात का पता लगाने के प्रयास किए
जा रहे हैं।
देवेंद्र सिंह थाना अधिकारी नगरफोर्ट

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES