Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का...

नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व

नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया मकर संक्रांति का पर्व।Nagar Fort Tehsil Area

स्मार्ट हलचल/ महेंद्र कुमार सैनी

नगरफोर्ट . श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व मकर संक्रांति का रविवार को हर्षोल्लास के साथ कस्बे सहित क्षेत्र में मनाया गया । इस दौरान अल सवेरे से मकानों की छतों पर डीजे पर बॉलीवुड गानों के साथ पतंगबाजी को दौर शुरू हुआ । दिनभर मकानों की छतों पर ये काटा वो काटा का शोर रहा । युवाओं के साथ-साथ बालिकाओं ने भी पतंग उडानें को लुत्फ उठाया । कस्बे में प्रत्येक घरो में दान-पुण्य करने की होड़ रही । किसी ने गायों को चारा व गुड़-खींचड़ा, किसी ने गरीबों को खाना खिलाया तो किसी ने कपड़े बांटकर पुण्य कमाया । सुबह से ही आकाश में रंग-बिरंगी पतंगे उडऩे लग गई । युवा शाम को अंधेरा होने तक भी पतंग उड़ाने में लगे रहे । अंधेरे में कई पतंगों में तो रोशनी भी लगा रखी थी । आकाश पतंगों के कारण रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा था । पतंग उड़ाने के साथ ही युवा छतों पर फिल्मी गानों की धुनों पर झूम रहे थे । कस्बे के शिव मिलन चौराहा, हताई मोहल्ला, बादशाहों का मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला ,फकीरों का मोहल्ला सहित कई जगह घर की छतो पर पतंग उडाते नजर आए । वहीं गलियों में कटे हुए पतंग को लूटने के लिए कई बालक भागे । कई लुटेरों की निगाहें आकाश में पतंग उड़ाने वालों पर नहीं, बल्कि पतंगों के पेच पर रही । ज्यों ही पतंग कटता एक साथ कई लुटेरे भागते रहे । बाजार में भी मकर संक्रांति पर सुबह से ही बाजार में पतंग-मांझा खरीदने वाले युवकों की भीड़ लगी रही । इधर पर्व पर व्यंजन बनाने के लिए सामान खरीदने वालों की भी भीड़ रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES