नगर फोर्ट तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के 47 बूथों पर मतदान शांति पुर्वक सम्पन्न
स्मार्ट हलचल
महेंद्र कुमार सैनी
नगरफोर्ट. स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार की सुबह सात बजे नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के 47 बूथों पर मतदान शुरू हुआ । इससे पहले कांग्रेस व भाजपा के पोलिंग एजेंटों के समक्ष ईवीएम को सील किया गया । तेज गर्मी के चलते सुबह मतदान केंद्रों पर ही लाइनें नजर आई । दिहाड़ी मजदूर और अन्य लोगों ने काम पर जाने से पूर्व पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान किया ।
यूं चला मतदान का दौर:
सुबह 9 बजे तक 15.49 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके बाद 12 बजे तक 33.37 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक 35.5 प्रतिशत मतदान हुआ व 6 बजे अंतिम 55.84 मतदान रहा । गर्मी के चलते दोपहर में मतदान केंद्रों पर इक्के दुक्के लोग वोट देने पहुंचे। सुबह और शाम को ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लाइनें नजर आई ।













