धाकड़ समाज नागर चाल 108 गांव सम्मेलन समिति के रमेश धाकड़ डोकुन अध्यक्ष बने
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील कस्बे के लघु पुष्कर मांडकला सरोवर तट पर स्थित भगवान धरणीधर मंदिर में नागर चाल 108 गांव मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें समाजसेवी हरिशंकर धाकड़ कल्याण पुरा ने बताया कि जिसमें धाकड़ समाज बंधुओ के विचार सामने आए विचारों की सहमति लेकर उनका ध्यान रखते हुए नवयुवक अध्यक्ष का चुनाव किया गया। जिसमें सर्व सहमति से रमेश धाकड़ डोकुन वाले को चुना गया। चुनाव होने के बाद सभी की सहमति से नागर चाल 108 गांव में एक सामूहिक सम्मेलन अध्यक्ष की अनुमति के अनुसार पलाई गांव से लिखित रूप से सुझाव आने पर एक ही सामूहिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। और पलाई गांव में संपन्न करने का निर्णय लीया गया है। 25 फरवरी रविवार को पलाई गांव में नागर चाल 108 गांव की मीटिंग का आयोजन कर सम्मेलन की कार्यकारिणी बनाई जाएगी।