महेन्द्र नागोरी
न्यास ने 17पट्टे व 35, नामांतरण किये, न्यास को 20लाख रु की राजस्व प्राप्त हुई ।
भीलवाडा,स्मार्ट हलचल. नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत 14 अक्टूम्बर
मंगलवार तक विभिन्न कार्यों के लिए कुल 5013 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक 4232 प्रकरण निस्तारित किए गए हैं।
शिविर प्रभारी एव निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी के अनुसार शिविर में विभिन्न कार्यों के मिले आवेदन में ये कार्य हुए निस्तारित ।
1.पट्टे: 229 आवेदन, 65 निस्तारित
2.खांचा भूमि: 10 आवेदन, 2 निस्तारित
3.भवन मानचित्र प्रकरण: 60आवेदन, 15 निस्तारित
4.नाम हस्तांतरण: 142 आवेदन, 49 निस्तारित
5.बकाया लीज लेकर फ्री होल्ड / लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने के प्रकरण: 41 आवेदन, 13 निस्तारित
6.लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पड़ते: 19 आवेदन15 निस्तारित
7.भू उपयोग परिवर्तन: 23 आवेदन, 12 निस्तारित
8.भूखण्डों के उपविभाजन एवं पुनर्गठन में जारी स्वीकृति: 33 आवेदन, 14 निस्तारित।
9.यूडी टेक्स: 110 आवेदन, 81 निस्तारित
- जन्म-मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र: 2933 आवेदन, 2280 निस्तारित
11.ईडब्ल्यूएस प्रमाण
पत्र: 14 आवेदन, 14 निस्तारित
12.सीएम स्व निधि: 48 आवेदन, 48 निस्तारित
13.पीएम स्व निधि: 160 आवेदन, 160 निस्तारित
14.घर घर कचरा संग्रहन शिकायतें: 217 आवेदन, 161निस्तारित - नाली मरम्मत: 64 आवेदन, 59 निस्तारित
16.रास्ता मरम्मत: 64 आवेदन, 61 निस्तारित
17.स्ट्रीट लाईट लगाना: 346 आवेदन, 310 निस्तारित
18.स्ट्रीट लाइट मरम्मत: 311 आवेदन, 302 निस्तारित
19.सीवर मरम्मत:26आवेंदन,25निस्तारित
ट्रेड लाईसेंस / फायर एनओसी / साईनेज लाईसेंस: 33 आवेदन, 22 निस्तारित
- निराश्रित पशु हटाना:494 निस्तारित
21.जीवीपी ट्रांसफर: 130 आवेदन, 30 निस्तारित।
न्यास ओएसडी चिमन लाल मीणा के अनुसार नगरीय विकास महकमा ने इस शिविर में 17पट्टे व 35, नामांतरण तथा इस कार्य से न्यास को 20लाख रु राजस्व प्राप्त हुई ।
बतादे कि इस शिविर को लेकर न्यास के ओएसडी मीणा व निगम आयुक्त चौधरी की कार्यशैली के चलते लोगो मे शिविर के प्रति उत्साह नजर आने लगा है ।


