Homeभीलवाड़ानगर निगम की भीलवाड़ा शहर में दो कार्यवाही: मकान व टेंपो से...

नगर निगम की भीलवाड़ा शहर में दो कार्यवाही: मकान व टेंपो से भारी मात्रा में पॉलिथिन थैलियां जब्त,पॉलिथिन कारोबारियों मचा हड़कंप

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर निगम आयुक्त को मिली सूचना के बाद आदर्शनगर स्थित एक मकान से टीम ने भारी मात्रा में पॉलिथिन की थैलियां जब्त की है। वहीं इस कार्रवाई की भनक लगते ही एक अन्य गोदाम से खुर्दबुर्द करने के लिए टेंपो में भरी जा रही पॉलिथिन थैलियां भी टीम ने जब्त की है। निगम की लगातार कार्रवाई से प्रतिबंधित पॉलिथिन के कारोबारियों में हडकंप मचा है।

नगर निगम के होमगार्ड प्रभारी जोरावर सिंह ने बताया कि सोमवार को निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी को आदर्श नगर स्थित कैलाश अग्रवाल के मकान में भारी मात्रा में पॉलिथिन थैलियां होने की सूचना मिली। इस सूचना पर स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार गारू, निरीक्षक राजकुमार गहलोत, प्रवीण सहित अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जहां राधे वाटिका के पास स्थित कैलाश अग्रवाल के मकान की जांच की। मौके पर भारी मात्रा में पॉलिथिन की थैलियां कट्टों में भरी मिली। जोरावर सिंह का कहना है कि यह पॉलिथिन थैलियां करीब 20 क्विंटल हो सकती है। पॉलिथिन को जब्त कर लिया गया है। पॉलिथिन इतनी थी कि निगम को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जानी पड़ी।

उधर, इस कार्रवाई की भनक के बाद आदर्शनगर में ही एक अन्य गोदाम में रखी पॉलिथिन को खुर्द-बुर्द करने के लिए टेंपो में भरा जा रहा था, जिसे भी निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर जब्त कर लिया। टेंपो में ढाई से तीन सौ किलो पॉलिथिन मिली है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथिन थैलियों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके चलते पॉलिथिन का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हडकंप मचा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES