भीलवाड़ा । शहर में नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीन दुकानों को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त तीनो दुकानें अस्पताल रोड पर आनंद धाम हवेली में स्थित है । नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने गुरुवार सुबह उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया जिससे क्षेत्रीय तथा शहर के अन्य दुकान मालिको में हड़कंप मच गया । भू उपयोग परिवर्तन के निर्माण को लेकर पिछले कई समय से उक्त दुकानों का मामला लोकायुक्त के पास विचाराधीन है कई बार प्रबंधक को नोटिस देने के बावजूद कोई जवाब नही देने के बाद निगम ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर दुकानों पर नोटिस चस्पा किए और सीज की कार्यवाही करते हुए तीनो दुकानो को अपने कब्जे में ले लिया । तीनो दुकाने आगामी 90 दिनो तक सीज ही रहेगी ।