पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा ने मंगलवार को हरिशेवा धर्मशाला के पीछे चौपाटी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। निगम दस्ते ने चौपाटी पर अवैध रूप से लगाई गई केबिनों और हाथ ठेलों को हटा दिया। निगम अधिकारियों के अनुसार, चौपाटी पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से केबिन और हाथ ठेले लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस शिकायत के मिलने पर, नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का फैसला किया। निगम के अतिक्रमण प्रभारी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। अवैध रूप से लगाई गई केबिनों और ठेलों को हटाया गया और मालिकों को दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के दौरान, निगम टीम ने चौपाटी क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा दिया। निगम अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में भी इस क्षेत्र में कोई अतिक्रमण न हो। निगम की इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखा जा सके।