भीलवाड़ा । नगर निगम परिसर में बुधवार सुबह एक पार्षद ने दूसरे पार्षद को पीट दिया। दोनों ही पार्षद भाजपा के हैं। पीड़ित पार्षद ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दी है। वार्ड नंबर 25 के पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार सुबह 11:30 बजे वे निगम परिसर में खड़े थे। बोर्ड बैठक को लेकर चर्चा कर रहे थे। तभी पार्षद उदयलाल तेली व हेमंत कुमार शर्मा अपशब्द कहने लगे। सिसोदिया की रिपोर्ट के अनुसार जब इसका विरोध किया तो पार्षद शर्मा ने उससे मारपीट की। इस दौरान चांदी की चेन टूट गई। उसका शर्ट भी फट गया। मारपीट के दौरान कई कर्मचारी व पार्षद मौके पर एकत्र हो गए। पार्षद सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस मारपीट के पीछे शह महापौर की है, क्योंकि वे चार साल से भ्रष्टाचार के मामले उठा रहे हैं। सिसोदिया ने अपने साथ बड़ी अनहोनी होने की आशंका जताई। सिसोदिया ने कोतवाली पुलिस से पार्षद हेमंत शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं स्वयं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सिसोदिया की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केस दर्ज किया था।