रायपुर 15 मई । रायपुर उपखण्ड मे बुधवार प्रातःकाल 11 बजे कुम्हार मोहल्ला आवड़ा चैक के भैरूनाथ चवरा के बावजी स्थान पर रायपुर गांव के सैकड़ो कि संख्या मे एकत्रित हुए जहा से गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए नगरपालिका हटाओ पंचायत बचाओ जैसे गगनभेदी नारो से नारेबाजी करते हुए रायपुर तहसील कार्यालय पहुचे जहा तहसीलदार सांवर लाल जाट व नायब तहसीलदार हस्तरमल महात्मा को ग्रामवासियो द्वारा नवगठित नगरपालिका हटाने को लेकर मुख्यमंन्त्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सौपा गया जिसमे बताया कि पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले कि रायपुर तहसील रायपुर के ग्राम पंचायत रायपुर को राज्य सरकार ने नव गठित नगर पालिका मे क्रमोनित करवा दिया था जो जनहित मे नही है गा्रमीणो ने कहा कि पंचायत भौगोलिक एंव जनसंख्या दृष्टी के अनुपात मे भी ग्राम पंचायत स्तर कि ही है। विगत काग्रेस सरकार ने चुनावो के चलते जल्दबाजी मे फैसला कर बिना जनमत कि राय के रायपुर को अपनेे चुनावी फायदे के लिए रायपुर ग्राम पंचायत को नगरपालिका बना दिया जिससे रायपुर कि जनता मे रोष व्याप्त कि बात कही और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते ग्राम वासियो कि मांग मानकर रायपुर को पुनः नगर पालिका से ग्राम पंचायत नही बनाया गया तो आने वाले समय मे समस्त ग्राम वासियो द्वारा नरेगा कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। उसके पश्चात भी बात नही मानी गई तो समस्त ग्राम वासियो द्वारा रायपुर ग्राम को अनिश्चित कालीन के लिए बन्द कर रायपुर बस स्टेण्ड पर धरना दिया जायेगा। इस दौरान ज्ञापन मे ग्रामवासी चतरसिंह सोलकी.नाथु लाल शर्मा.ज्ञानमल खटीक.विशाल वैष्णव.मुकेश सुथार.प्रहलाद कुम्हार.दिनेश माली.पार्षद अनिल सालवी.नारायण कुमावत.जगदीश कुमावत.रूकसाना बानू.सोहन लाल जाट.बद्री लाल जाट.नोसर देवी कुम्हार.सुगना देवी सुथार.डाली देवी भाम्बी सहित सैकड़ौ कि संख्या मे ग्रामीण मौजुद थे।