मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।बिजली की बर्बादी को लेकर हो रही नगर विकास न्यास की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।शहर के कई हिस्सों में दिन भर रोड लाइट चालू रहती है जिस पर विभाग अमल नहीं करता है जिससे बिजली की व्यर्थ बर्बादी का खामियाजा लोगों को बिजली की अघोषित कटौती से भरना पड़ रहा है।सरकार जहां बिजली बचाने की बात करती है वही नगर विकास न्यास के अधिकारी दिन में भी बिजली जलाओ और सरकारी राशि का दुरुपयोग होने दो की थ्योरी पर काम कर रहे है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि महाराणा प्रताप सर्कल से पीएनटी चौराहा व आवरी माता चौराहे से रीको वस्त्र भवन तक लगी रोड लाइटें करीब 1 महीने से रात व दिन चालू रहती है।कई बार सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों को दिनभर बिजली चालू रहने की समस्या के बारे में अवगत करवाया लेकिन विभागीय अधिकारियों को बिजली की बेवजह हो रही बर्बादी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।जबकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह लोगों को बिजली की कमी के चलते भारी कटौती से जूझना पड़ रहा है।