घाड थाना पुलिस ने सझाइश कर खुलवाया जाम
स्मार्ट हलचल दूनी/पीने के पानी की समस्या को लेकर घाड़ पेट्रोल पंप के सामने डाटुन्दा गांव के ग्रामीणों ने नगरफोर्ट दूनी मेगा हाइवे पर झाड़ियां डाल कर पेयजल विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर खूब आक्रोश जताया जिससे कुछ देर के लिए रोड़ पर दोनों तरफ जाम लग गया।गांव की महिलाओं ने रोड़ पर खाली बर्तन व मटकियां रख कर प्रदर्शन किया।घटना की जानकारी मिलने पर घाड़ थाना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा एएसआई जगदीश जाट ने ग्रामीणों व प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाया तथा बीसलपुर परियोजना के उच्चाधिकारियों से वार्ता करवा कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।