सांवर मल शर्मा
आसींद । भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा शहर मंडल गुलाबपुरा की कार्यशाला का आयोजन होटल गोविंदम गुलाबपुरा में आयोजित कि गयी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मंडल संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी , सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की साथ ही साथ पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को जूड़ने या जोड़ने वालों से अपेक्षा है की जो भी नए सिरे से पुन पार्टी में जुड़ना चाहते हैं और कार्य करना चाहते हैं , तो पार्टी में कार्य करें व सिर्फ और सिर्फ पद की महत्वाकांक्षा से कार्य न करे ,कार्यों के अनुसार उसके बाद ही संगठन में पदों की अपेक्षा करें, क्योंकि पूर्व में जो कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हैं, और जिन्होंने पार्टी के लिए अपना खून पसीना बहाया है चाहे कोई सा भी प्रलोभंन दिया गया परंतु पार्टी का साथ किसी भी परिस्थिति में नहीं छोडा , तन मन धन से पार्टी का हर मोर्चे पर सहयोग किया , उनको प्राथमिकता दी जाएगी, नही कि जो पार्टी से अब या पुनः जुड़ना चाहते हैं,
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदर चंद चपलोत ने बूथ संरचना को लेकर जल्द प्रभारियों की नियुक्ति कर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र की संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिले से कार्यक्रम में आमंत्रित कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार आंचलिया कार्यक्रम प्रभारी के द्वारा किस प्रकार संगठन में प्रत्येक बूथ पर 11 व्यक्तियों की अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी बनाकर जिसमें विशेषकर तीन महिला सदस्य, व जहां तक हो सके सक्रिय सदस्यों की सहभागिता हो साथ ही साथ पन्ना प्रमुख हेतु सदस्यों की नियुक्ति करना वह उससे संबंधित कार्य को किस प्रकार संपादित किया जा सकता है प्रत्येक कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी वह साथ ही साथ सदस्यता अभियान में सक्रिय सदस्यों व सदस्यों की संख्या बल सहित विवरण प्रस्तुत किया, वह कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जानकारी प्रदान की !!
इस अवसर पर मंडलभाजपा नगर अध्यक्ष इन्दर चन्द चपलोत, भाजपा महामंत्री मनोज तोशनीवाल , इंद्रजीत सिंह राठौड़, विकास आचार्य, किरण सिंह ,जिला मंत्री महेंद्र सिंह चुंडावत, युवा मोर्चा संयोजक कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,भरत व्यास,चैन सिंह चपलोत चंद्रशेखर मेवाड़ा,मंगल सिंह , रोहित चौधरी, जितेंद्र शर्मा, साहिल सिंह, तेजेंद्र बन्ना, शोभाराम वैष्णव, सत्यनारायण जागेटिया, सत्यनारायण कास्ट, उत्तमचंद कोठारी, कृष्ण गोपाल कोगटा ,प्रभु दयाल डॉड,विजय सिंह चौहान,पवन मेवाड़ा, नितिन चपलोत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच का संचालन नगर महामंत्री मनोज तोषनीवाल द्वारा किया गया