जगदीश चंद्र
लुहारिया । मांडल उपखंड की मंदिरों की नगरी झरणेश्ववर महादेव गायत्री मंदिर में नगर व्यास ने बचत एवं पुण्यार्थ राशि सप्रेम भेंट की । मंदिर सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सुखवाल ने बताया कि पण्डित कृष्ण गोपाल व्यास ने गतवर्ष मकरसंक्रांति से हर रोज मात्र 10 रूपये जोड़ते हुए 12 माह(10×365) की बचत राशि 3650 रुपये गायत्री मंदिर में सप्रेम भेंट कर पुण्य प्राप्त किया। इससे युवाओं को एक श्री प्रेरणा स्रोत के साथ सत्कार्य में थोड़ी -2 राशि एकत्रित कर जीवन में पुण्यार्थ जमा कर जीवन को सफल बनाने की शक्ति व भावनाओ को जन्म देकर युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बने।


