आज़ाद नेब
जहाजपुर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए नागदी पीकअप वियर रिनोवेशन कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए हैं। यह जानकारी मिलते ही किसानों के चहरे खिल उठे हैं।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा ने बताया कि पूर्व मे जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान किसानों ने नागदी पिकअप नहर को लेकर ज्ञापन दिया था। जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्या को लेकर जल संसाधन विभाग को स्टीमेट बनाकर भेजने को कहा था जिसकी जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। नगरपालिका चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से फिलहाल यह कार्य नही हो पाऐगा लेकिन चुनाव के बाद नागदी पीकअप वियर रिनोवेशन का कार्य शुरू किया जाऐगा।
गौरतलब है कि नागदी पीकअप नहर के कार्य को लेकर किसानों के अगवा रहे आज़ाद मोहम्मद नेब, कैलाश टेपण, महेन्द्र खटीक की मेहनत रंग लाई।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |