पोटलां । कस्बे के श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को भगवान नागेश्वर महादेव को ड्राईफ्रूट का श्रृंगार धराया गया | पुजारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भोर पहर में अभिषेक पश्चात नागेश्वर महादेव को चंदन का लेप लगाकर गुलाब एवं फूल मालाओं से श्रृंगार करा कर आरती की गई वहीं दूसरे पहर में भगवान का अभिषेक कर मावा मिष्ठान, काजू, बादाम, किशमिश, खजूर, मिश्री, शहद सहित अन्य ड्राई फ्रूट लगाकर श्रृंगार किया गया | वहीं नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जित्तू पुरी व पुजारी गोविंद कुमार ने बताया कि शिवजी को अतिप्रिय सावन मास को भक्तों द्वारा पूरे श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है सुबह से ही मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहता है भक्त मंदिर पहुंचकर पंचामृत कर पूजन अभिषेक कर रहे हैं पुजा पाठ के दौरान हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय का जयघोष कर रहे हैं । ड्राई फ्रूट श्रृंगार के दौरान कालुराम शर्मा, विष्णु कुमार, भैरूलाल, अभिषेक तिवारी, मांगीलाल, गोपीलाल, शेरू बन्ना सहित अनेक भक्त मौजूद थे ।