चौमहला/स्मार्ट हलचल /परम पूज्य विचक्षण ज्योति प्रवर्तनी चंद्रप्रभा श्रीजी म .सा की सुशिष्या चंदनबाला श्री जी म.सा के 50 वें संयम दिवस पर नागेश्वर तीर्थ स्थित दादावाड़ी परिसर में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्री जिन कुशल श्री दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कोठारी सचिव बसंत सिंह श्रीमाल , कोषाध्यक्ष सुरेश बाठिया ने बताया कि 1 फरवरी को स्नात्र महोत्सव 2 फरवरी को गुरुअभिवंदना समारोह , श्री गौतम लब्धि महापूजन और रात्रि में भक्ति संध्या श्री रवि कटारिया एवं श्रेयांश नाहर पाली द्वारा, 3 फरवरी को भक्तांबर अभिषेक पूजन, गांव सांझी मेहंदी वितरण भक्ति संध्या श्री लवेश हिमांशु बुरड इंदौर , 4 फरवरी को भव्य रथ यात्रा एवं संयम संवेदना भावात्मक प्रस्तुति दादा गुरुदेव पूजन तथा रात्रि में भक्ति संध्या श्री शांतिनाथ सेवा संस्थान पाली द्वारा 5 फरवरी को लाभार्थी परिवारों का बहुमान का कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही प्रतिदिन भगवान एवं दादा गुरुदेव की अंग संरचना भी आकर्षक रूप में की जाएगी। मंदिर एवं दादाबाड़ी की आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जा रही है
समस्तकार्यक्रम के दौरान सधार्मिक वात्सल्य का आयोजन भी किया गया जाएगा