Homeभीलवाड़ानागेश्वर भैरवनाथ के स्वागत द्वार का उद्घाटन किया , महाप्रशादी में उमड़े...

नागेश्वर भैरवनाथ के स्वागत द्वार का उद्घाटन किया , महाप्रशादी में उमड़े लोग

मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के करजालिया गांव में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागेश्वर भैरवनाथ के स्वागत द्वार का उद्घाटन किया गया , आयोजनकर्ता मुकेश कुमार मेड़तवाल ने बताया कि स्वर्गीय शोभा लाल मेडतवाल की पुण्य स्मृति मे उनके पुत्र राकेश कुमार , मुकेश कुमार मेडतवाल द्वारा श्री नागेश्वर भैरव धाम करजालिया मैं इस भव्य गेट का निर्माण करवाया था। उसके उद्घाटन से पूर्व मंदिर पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों ने भेरुनाथ वह हनुमान जी सांवरिया सेठ , नाकोड़ा भेरू के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं विशाल गौतम महाप्रसादी बनाई वह भेरुनाथ का आकर्षक शृंगार किया गया, मानसी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जिसमें आसपास के गांवों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्वागत गेट का उद्घघाटन के दौरान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई, इस मौके पर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा , उदय लाल , सरपंच राजू गुर्जर , पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन, डॉ दिनेश शर्मा , रवि शर्मा ,सत्तू शर्मा ,बालू राम गुर्जर , प्रेमनारायण सेन , उगम लाल गुर्जर ,गणेश गुर्जर , भेरु गुर्जर, लक्ष्मी नारायण शर्मा ,गौतम चंद प्रकाश चंद्र ,शांतिलाल ,मुकेश , पूनम मेड़तवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES