आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल /नाहरगढ़ 17 दिसंबर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा नाहर गढ़ प्रखंड का शोर्य दिवस गीता जयंती कार्यक्रम खेड़ा पति हनुमान मंदिर स्टैंड पर शौर्य संचलन के साथ सम्पन हुआ|प्रखंड मंत्री भगवान लाल नागर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम नारायण टेटवाल ने की बौद्धिक सह जिला मंत्री जगदीश नागर का रहा, नाहरगढ़ के जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों कारसेवको के बलिदान के बाद भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ हे,बाबरी विध्वंश के बाद श्री राम टेंट में रहे ,राम के देश में राम का मंदिर न होना हम सब के माथे पर कलंक था,जो कि गीता जयंती पर लाखों रामभक्तो ने की बाबरी का विध्वंश किया हे, बजरंगदल देश भर में जब से ही इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आ रहा हे|
बौद्धिक बाद शौर्य संचलन निकला गया जो कि बाइक रैली से नगर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ सम्पन हुआ|
कार्यक्रम में जिला से विहिप के सह जिला मंत्री सीताराम सुमन,बजरंगदल जिला पूर्ण कालिक कार्यकर्ता चेतन प्रताप,जिला सेवा प्रमुख केसरी लाल कुशवाह, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रघुनंदन कुशवाह सहसंयोजक पप्पू चक्रधारी कोषाध्यक्ष महेंद्र मीणा सह मंत्री सोहनलाल नागर विद्यार्थी प्रमुख चैन सिंह राठौड़ सुरक्षा प्रमुख रामावतार साहू नगर अध्यक्ष कपिल भार्गव उपाध्यक्ष जगदीश वैष्णव नगर मंत्री सुरेश गोस्वामी नगर संयोजक कुलदीप सिंह सह मंत्री ओमप्रकाश कुशवाहा गोपाल नागर संघ के रूप नारायण नागर सुरेंद्र सिंह जोधाणा दिनेश नागर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे|