Homeराजस्थानजयपुरजयपुर में हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को...

जयपुर में हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व संविदा पर नौकरी

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व संविदा पर नौकरी दी जाएगी. सरकार की ओर से इसकी घोषणा भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने की. इस घोषणा के बाद मंगलवार शाम को धरना समाप्त कर दिया गया.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (7 अप्रैल) रात एक बेकाबू कार ने सड़क पर कई लोगों को कुचल दिया। अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। छह लोग घायल हैं। आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया और मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। आइए समझते हैं कि जयपुर के इस हिट एंड रन मामले में अब तक क्या हुआ है?

इससे पहले घटना के विरोध में नाहरगढ़ थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मंगलवार सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मृतक परिजनों के लिए मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी की मांग की गई. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. लोगों की भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से समझाइश की.

मुआवजे का ऐलानः एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि मुआवजा दिया जाए. संविदा पर नौकरी दी जाए. सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि मृतकों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी. परिवार में एक संविदा पर नौकरी दी जाएगी. धरना समाप्त करके अब धीरे-धीरे लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम उस्मान है, जिसका विश्वकर्मा में मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का व्यवसाय है. आरोपी की विश्वकर्मा में दो-तीन कंपनी है. आरोपी ने शराब पी रखी थी.

मृतक महिला ममता कंवर राठौड़ के पति सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. हमें न्याय मिलने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी ममता और साले वीरेंद्र की मौत हो गई. रात से ही हम शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जानबूझकर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले कार चालक ने चलते लोगों और गाड़ियों को ही टक्कर मारी. उसने आसपास में पेड़ और खड़े वाहनों को टक्कर नहीं मारी. साजिश पूर्वक लोगों को कुचलता गया. ऐसे व्यक्ति को बक्शा नहीं जाना चाहिए.

तीन की दर्दनाक मौत, 6 घायल: सोमवार देर रात को एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक एक कार सवार ने मौत की रफ्तार भरी. करीब एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राह चलते लोगों को कुचल दिया. जिससे 3 की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 6 लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में 50 वर्षीय महिला ममता कंवर, 35 वर्षीय अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हुई है. ममता कंवर और वीरेंद्र सिंह भाई- बहन थे. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है.

दिन भर चला घटनाक्रम: हिट एंड रन मामले को लेकर दिन भर प्रशासन और पीड़ित परिजनों के बीच वार्ता चलती रही. प्रशासन ने लोगों से समझाइश की. धरने पर बैठे लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इस मामले में बीजेपी के नेता अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए. पीड़ित परिजनों के साथ बीजेपी के विधायक, सांसद और नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. हालांकि इस दौरान धन्य प्रदर्शन में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी की तो वहीं कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

कांग्रेस का पदाधिकारी निकला आरोपी, पार्टी ने किया निष्कासित: घटना को अंजाम देने वाला आरोपीय उस्मान खान नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. आरोपी उस्मान खान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था, जिसे घटना के बाद मंगलवार सुबह जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कार पंजीयन और लाइसेंस होगा निरस्तः राजधानी जयपुर में हुए हिट एंड रन मामले में जयपुर आरटीओ की ओर से भी एक्शन लिया गया है. हादसा करने वाली गाड़ी का पंजीयन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा. आरटीओ राजेन्द्र शेखावत के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES