राजेश कोठारी
करेड़ा। राज्य सरकार की ओर से आनलाइन फसलों की गिरदावरी कराने में समस्या आ रही है इस समाधान को लेकर उप खंड क्षेत्र के सभी पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर रहे। जिससे परेशान होकर पटवार संघ ने गिरदावरी नहीं करने का निर्णय लेते हुए गिरदावरी करने का बहिष्कार किया। इस दौरान पटवार संघ ने शासन सचिव के नाम तहसीलदार सोहन लाल शर्मा को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि गिरदावरी करते समय फिल्ड में समस्या आ रही है एप से कार्य में प्रत्येक खसरे पर जाकर फोटो अपलोड करने,एप धीरे चलने से लोकेशन सही नहीं दिखाने, फोटो अपलोड करने के बाद भी फोटो मांगने,जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है जब कि मौके पर पटवारी खेत में खडा होता है वहीं एप धीमी गति से चलने के कारण ज्यादा समय लगने के साथ ही पटवारीयो को परेशान होना पड रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में अति भू प्रबंध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक भी हुई जिसमें संशोधन की सहमति प्रदान की गई मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। ज्ञापन में पटवार संघ ने गिरदावरी सत्यापन के समय लोकेशन बाध्यता को हटाने मांग की । इस दौरान पटवार संघ उप शाखा के अध्यक्ष शंकर सिंह,डोरी लाल जाटव, ललित शर्मा,सुजाराम, हंसराज, लोकेश जोशी, भगवान दास मीणा, सहित क्षेत्र के पटवारी उपस्थित थे ।


