भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर के माली मोहल्ले में रहने वाले मशहूर कॉमेडी किंग छितर बा माली का देर रात हृदय गती रुकने से मौत हो गई है। इन्होंने अपने हसमुख स्वभाव से कॉमेडी के द्वारा सभी का मनोरंजन करते हैं और इनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो अपलोड किए हुए हैं जिन्हें देखकर लोगों को हंसी आ जाती है और इस दुखद घटना से पूरे पुर गाँव मे शोक कि लहर छाई। 65 वर्ष की उम्र में भरे पूरे परिवार को छोड़कर चले गए है दो पुत्र और पोते के साथ पत्नी और बहूओ को छोड़कर देर रात अंतिम सांस ली जिससे पूरे कॉमेडी जगत में शोक की लहर हैं अचानक हुई इस घटना से हर कोई स्तब्ध है ।


