राजेश कोठारी
करेडा। कस्बे सहित थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं पुलिस के हाथ भी खाली नजर आ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। चोरी का ऐसा ही मामला सामने आया बस स्टैंड पर जहां पटवार भवन के पास रमेश वैष्णव की केबिन से अज्ञात चोरों ने बीती रात को पिछवाड़े से तोड़कर अन्दर से हजारों रुपए के बीडी, गुटका, सिगरेट लेकर फरार हो गए।चोरी की जानकारी सुबह तब लगी जब वैष्णव ने अपनी केबिन खोली ।


