Homeभीलवाड़ानही थम रहा फुटकर व्यापारियों और दुकानदारों के बीच विवाद, पुराने कपड़े...

नही थम रहा फुटकर व्यापारियों और दुकानदारों के बीच विवाद, पुराने कपड़े बेचने वालो का कहना दबाव बनाकर हटाना चाहते है दुकानदर, करते है दुर्व्यहवार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में फुटकर व्यापारियों और दुकानदारों के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हो रहा है दोनो पक्षों के बीच का संघर्ष जारी है जो तीसरे दिन मंगलवार को भी देखने को मिला रविवार को शुरू हुआ विवाद तीसरे दिन फुटकर व्यापारियों की बुलंद आवाज के साथ देखने को मिला । पुराने कपड़े बेचने वालो ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए । सोमवार को स्टेशन रोड और इंद्रा मार्केट के दुकानदारों ने रैली निकाली और नगर निगम पहुंचे जहां आयुक्त के नही मिलने से आक्रोशित हो गए वही सामुहिक सुंदरकांड का पाठ किया वही महापौर और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था इससे पूर्व विरोध में दोपहर तक दुकानें बंद रखी थी । वही रेडी वालो ने आरोप लगाया की बड़े व्यापारी उनके साथ दुर्व्यहवार्र करते है और झूठे आरोप लगा रहे है । दबाव बनाकर हमे यहां से हटाना चाहते है पिछले 80 वर्षो से हम यहां व्यापार कर रहे है पुराने कपड़े बेचकर जैसे तैसे हमारी गृहस्थी चल रही है । गुरुवार को फुटकर व्यापारी यानी पुराने कपड़े बेचने वाले व्यापारी ज्ञापन सौंपेंगे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES