शाहपुरा@(किशन वैष्णव) नई राज्यास में चंबल विभाग द्वारा 14 अवैध बूस्टर मोटर जप्त की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।अधिशाषी अभियन्ता हिमाशू धानिया ने बताया की कनेछन कलां पंप हाउस से खामोर के बीच 600 मीटर पाइप लाइन बदली गई जिसका निरक्षण करने पहुंची सहायक अभियंता डिंपल मीणा राज्यास पहुंची जहां गांव में ग्रामीण अवैध रूप से बूस्टर मोटर लगाकर पानी ले रहे थे ।जिस दौरान 14 बूस्टर मोटर जप्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।जानकारी के अनुसार गांव में शुरू के घरों द्वारा अवैध मोटर लगाकर पानी खीच लेते हैं जिससे अंतिम छोर के घरों में पानी नही पहुंच पाता है विभाग द्वारा मौके से 14 मोटर जप्त की कार्यवाही की गई जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।