भीलवाड़ा । पंडेर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर ट्रक और अंग्रेजी शराब के 229 कार्टून जब्त किए जिसकी बाजार में कीमत 30 लाख रु है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की अवैध मादक पदार्थ एंव अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया , जिस पर राजेश कुमार आर्य शाहपुरा के निर्देशन व नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी वृत जहाजपुर के सुपरविजन मे तथा कमलेश कुमार थानाधिकारी पण्डेर के नेतृत्व मे टीम गठित की। पुलिस के अनुसार नाकाबन्दी व वाहन चैकिंग के दौरान जहाजपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया चालक से नाम पता पुछा गया तो चालक ने अपना नाम सारूक पिता सहिद खान निवासी अजिजाबाद थाना पलवल जिला पलवल राज्य हरियाणा व खलासी चालक ने अपना नाम मोहमद शोकिन पिता असगर खान उम्र 25 साल निवासी सुदाका थाना नूह जिला नूह राज्य हरियाणा होना बताया। वाहन को चैक किया गया तो उक्त वाहन की केबिन के उपर व ट्रक बोडी के दो पार्टेशन बनाकर अवैध हरियाणा ब्राण्ड शराब भरी हुई मिली जिसें ट्रक की केबिन एवं पार्टेशन से बाहर निकाल कर देखा गया तो 11 अलग अलग प्रकार की शराब मिली । अवैध शराब और ट्रक को जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया साथ ही जाकर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।