सुरेन्द्र सागर
मांडल – भीलवाड़ा जिले की माण्डल थाना पुलिस ने एनएच 79 पर नाकेबन्दी के दौरान एक पिकअप से 301 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। पिकअप चालक यह डोडा-पोस्त प्लास्टिक कैरेट की आड में ले जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पिकअप को एस्कोर्ट कर रही एक कार और 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह डोडा-पोस्ट प्रतापगढ जिले से जयपुर ले जायी जा रही थी।
माण्डल थाने के एएसआई चिराग अली ने कहा कि मुखबीर से सूचना मिली की एक पिकअप में अवैध डोडा-पोस्त ले जाया जा रहा है। जिसका एस्कॉर्ट एक कार कर रही है। इस पर हाईवे पर नाकेबन्दी लगायी गयी। इसी दौरान एक कार आयी और चालक से पुछताछ की जा रही थी तभी पिकअप भी आ गयी। इस पर पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें 301 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। इस पर कार व पिकअप चालक सहित 3 व्यक्तियों रंगलाल,प्रवीण और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। बाईट – चिराग अली, एएसआई, माण्डल थाना
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |