पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले की मांडल थाना पुलिस ने होंडा सिटी कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा-चूरा कार सहित जब्त कर अलवर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी दूसरा तस्कर उसे रास्ते में ही छोड़ कर फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए पुलिस नाकाबंदी व गश्त कर रही थी। इसी के तहत बुधवार को मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मय पुलिस टीम के भीलवाड़ा- अजमेर हाइवे पर नानकपुरा चौकी से आगे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इसी दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई एक होंडा सिटी कार पुलिस की नाकाबंदी को देखकर कुछ दूरी पर रुकी। और कार चालक कार से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने शंका के आधार पर पीछा कर चालक को पकड़ लिया,पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 5 कट्टो में कुल 86 किलो 730 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि पकड़े गये तस्कर ने खुद को अलवर जिले के बगडक़ा तिराया निवासी बल्ली 19 पुत्र भूलियाराम प्रजापत बताया। वही उसने बताया की उक्त डोडा चूरा और उसका एक साथी सोहन जाट पिपलिया मंडी के पास से भर के लाए थे और नींद आने से हम हमीरगढ़ के पास रुक गए ,वहा उसका साथी उसका मोबाइल लेके फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर बल्ली को गिरफ्तार कर लिया।