भीलवाड़ा । अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगरोप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए दो युवकों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक को भी जब्त किया है । एस पी राजन दुष्यंत ने बताया की मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना ने टीम के साथ हमीरगढ़ मंगरोप रोड पर नाकाबंदी लगा रखी थी जहां दो युवक बाइक पर आते नजर आए जिन्हे रोका और पूछताछ की फिर तलाशी ली गई तो युवकों के पास से एक एक देशी पिस्टल बरामद हुई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और बाइक जब्त की । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रभुलाल गुर्जर और राहुल प्रजापत बताया दोनो गांव पांडोली थाना चंदेरिया जिला चित्तौड़गढ़ के रहने वाले है पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।