भीलवाड़ा । अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा विशेष अभियान जारी है । अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 40 किलो 675 ग्राम अवैध अफीम के साथ आरोपित 23 वर्षीय प्रकाश जाट निवासी किटिया थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया है साथ ही परिवहन में काम में ली जा रही कार और दो टायर भी जब्त किए है । सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया की वृताधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई के सुपरविजन में गठित टीम ने कोटड़ी चौराहे हाइवे पुलिया के पास नाकाबंदी कर रखी थी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तभी अगरपुरा की तरफ से सफेद कलर की स्फिट डिजायर आते हुए नजर आई संदिग्ध लगने पर उसे रुकवाया पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब चालक नही दे पाया जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमे काले प्लास्टिक के कट्टे में 40 किलो 675 ग्राम अवैध अफीम मिली और दो टायर मिले जिन्हे कार सही जब्त कर आरोपित प्रकाश जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की ।