पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुलाबपुरा पुलिस ने पिकअप से 242 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है, जबकि इस पिकअप में सवार दो तस्कर नाकाबंदी देखकर पिकअप छोडक़र मौके से भाग छूटे। खास बात यह है कि मादक पदार्थ की तस्करी संतरों की ओट में की जा रही थी।
गुलाबपुरा पुलिस ने बताया की डीएसपी गुलाबपुरा बंशीलाल पांडर के सुपरविजन में गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा मय जाब्ता भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान नाकाबंदी में कई वाहनों को रोका गया। इन वाहनों में भीलवाड़ा की ओर से आई एक पिकअप भी रोका, जिस पर नंबर नहीं थे। इसी दौरान अन्य वाहनों के साथ पीछे कतार में खड़ी इस पिकअप में सवार दो लोग उतर कर भागने लगे तो पुलिस को शंका हुई। पुलिस ने इन भागते हुए लोगों के पीछे दौड़ लगाई, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। ऐसे में पुलिस ने इन लोगों द्वारा छोड़ी गई पिकअप की तलाशी ली तो उसमें संतरों के 30 कर्टन के नीचे छिपाकर रखे डोडा-चूरा के 12 कट्टे मिले। पुलिस ने कट्टों का वजन करवाया तो डोडा-चूरा सहित 242 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे पुलिस ने पिकअप सहित जब्त कर लिया ।