शाहपुरा@(किशन वैष्णव)रायला पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 अक्टूबर को ब्रेजा कार सवार तीन तस्करों को 27 किलो डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया था। मामले की जांच फुलिया कलां थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई।जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में देवकिशन पुत्र रतनलाल जाट निवासी शिवपुरा, राजेन्द्र पुत्र लालूराम जाट निवासी मीडी थाना नावा कुचामन, और रमेश पुत्र रतनलाल बिश्नोई निवासी मोटाई थाना चाकसू, जिला फलोदी शामिल हैं।पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने बताया कि ये तस्कर ब्रेजा कार में डोडा चूरा लेकर भीलवाड़ा की ओर से अजमेर की तरफ जा रहे थे, तभी नाकाबंदी के दौरान इन्हें दबोच लिया।


