Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनाकाबंदी तोड़ी, लेकिन कानून से नहीं बच सके: स्विफ्ट कार से 15...

नाकाबंदी तोड़ी, लेकिन कानून से नहीं बच सके: स्विफ्ट कार से 15 किलो से अधिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

बेगूं । ए.एन.टी.एफ कोटा एवम् पुलिस थाना बेगूँ द्वारा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए 15 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा सहित स्वीफ्ट कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफतार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलि सिह के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगू धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व एएसआई लेखराज, कानि. कमलेश, मनोहर, ललित सिह, महेन्द्र व हरमेन्द्रसिह के द्वारा ए.एन.टी एफ टीम कोटा की सूचना पर थाना बेगू क्षेत्र के आरोली टोल पर नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीफ्ट कार आई जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिसे सदिग्ध होने से रूकने का ईशारा किया जिस पर स्वीफ्ट कार को नही रोक कर भगाने का प्रयास किया, जिस पर टीम द्वारा बमुश्किल से रोक कर ए.एन.टी.एफ. टीम व थानाधिकारी बेगू के द्ववारा मय जाब्ता के संयुक्त रूप से आरोली टोल पर कार्यवाही कर स्वीफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो स्वीफ्ट कार से 15 किलो 300 ग्राम अवैध गाजा मिला। उक्त अवैध गांजा व कार को जब्त कर तीन आरोपियों 35 वर्षीय मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद एसानुद्दीन मेवाती निवासी सद्दाम मंजिल के पिछे, 1एफ-80, छत्रपुरा तालाब, विज्ञाननगर, थाना विज्ञाननगर कोटा शहर, 28 वर्षीय इमरान पुत्र मोहम्मद शाहीद मेवाती निवासी कोटा जंक्शन, रंगपुर रोड गली न. 1, मील वाले बाबा, थाना रेल्वे कोलोनी कोटा हाल कोटा कोटरी, लंगडा डाक्टर के पास, तिलकनगर थाना गुमानपुरा कोटा शहर व 35 वर्षीय करीम बक्श पुत्र मोहम्मद हुसैन रंगरेज निवासी महेश किराणा स्टोर के सामने वाली गली, गुर्जर मोहल्ला, किशोरपुरा थाना किशोरपुरा जिला कोटा को गिरफ्तार कर पुलिस थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES