भीलवाड़ा, पेसवानी। शहर के बाजार नंबर 2 स्थित दो प्रतिष्ठानों पर पुलिस ने नकली खोपरा पावडर की बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने यह छापेमारी ऋषभ ट्रेडिंग और जेके एंटरप्राइज पर की, जहां से मंगल ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा नकली खोपरा पावडर बरामद किया गया।
यह कार्रवाई चंडीगढ़ स्थित स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा की शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत के अनुसार, इन दुकानों पर ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली खोपरा पावडर बेचा जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों प्रतिष्ठानों पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से हजारों रुपये मूल्य का नकली खोपरा पावडर जब्त किया है। फिलहाल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नकली माल की सप्लाई कहां से हो रही थी।