Homeभीलवाड़ाकोतवाली पुलिस ने राजकॉप ऐप की मदद से नकबजनी का आरोपी दबोचा,...

कोतवाली पुलिस ने राजकॉप ऐप की मदद से नकबजनी का आरोपी दबोचा, बाजार नम्बर 2 में चोरी की वारदात का खुलासा, शातिर नकबजन पवन मीणा गिरफ्तार

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बाजार नम्बर 2 स्थित दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने राजकॉप एप की मदद से खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल शातिर नकबजन पवन मीणा निवासी बड़ा ऊँचा, थाना छबड़ा (जिला बारां) को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में नकबजनी और लूट की 27 वारदातों में चालानशुदा रह चुका है। आरोपी अपने हैंड बैग में हमेशा ताला तोड़ने के लिए फोल्डिंग सरिया रखकर चलता था।

यह है ताजा घटना

18 नवंबर 2025 को परमानंद गुरनानी निवासी कुमुद विहार ने रिपोर्ट दी कि उनकी दुकान—हीरा ट्रेडर्स, बाजार नंबर 02—का शटर टूटा हुआ मिला। दुकान के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सुबह 5:15 बजे एक बदमाश गले का ताला तोड़कर 2,45,000 रुपये चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 330/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस में मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई।

खुलासा ऐसे हुआ

कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। एक फुटेज में स्पष्ट चेहरा दिखने पर उसे राजकॉप ऐप में फोटो मैच किया गया, जिसमें आरोपी की पहचान पवन मीणा के रूप में हो गई।
ICJS पोर्टल पर सर्च करने पर पता चला कि आरोपी राजस्थान के लगभग सभी जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में नकबजनी और अकेली महिलाओं से लूट करने के मामलों में 27 बार चालानशुदा है।

आरोपी के गांव में तलाश की गई, जहाँ यह सामने आया कि वह वर्षों से वहाँ नहीं गया। उसके तरीके को देखते हुए भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर निगरानी शुरू की गई। निगरानी के दौरान आरोपी की पहचान कांस्टेबल संजय जीनगर और कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी ने की। रैकी के दौरान पवन मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल फोल्डिंग सरिया बरामद कर ली और अनुसंधान जारी है।

आरोपी का वारदात करने का तरीका

पवन मीणा लगातार एक रेलवे स्टेशन से दूसरे रेलवे स्टेशन पर घूमता रहता था। नशे की लत और शौक पूरा करने के लिए वह रात को रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानों की रैकी करता और सुबह जल्दी वारदात अंजाम देकर बस या ट्रेन से दूसरे जिले में भाग जाता था। वह लगातार ठिकाने बदलता रहता था।

गठित पुलिस टीम

सुनील चौधरी, थानाधिकारी कोतवाली

अशोक सोनी, एसआई

सुरेश खटीक, एसआई

मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल

संजय जीनगर, कांस्टेबल 685 (विशेष योगदान)

भूपेंद्र गिरी, कांस्टेबल 1523 (विशेष योगदान)

चन्द्रभान, कांस्टेबल 1048

समय सिंह, कांस्टेबल 1970

रमेश, कांस्टेबल 1517

गिरफ्तार आरोपी

पवन मीणा, उम्र 40 वर्ष, निवासी बड़ा ऊँचा, थाना छबड़ा, जिला बारां

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES