Homeभीलवाड़ानकबजनी का खुलासा:25 साल से कम उम्र के 3 युवकों ने दिया...

नकबजनी का खुलासा:25 साल से कम उम्र के 3 युवकों ने दिया 15 लाख की नकबजनी की वारदात को अंजाम किया गिरफ्तार,कार जप्त

8 लाख रुपए नगद,7 लाख के सोने के जेवरात, 1 लाख के चांदी के जेवरात किए थे चोरी

लोभ लालच और राजा रईसी की चाह जवानी को बना रही अंधकारमय

शाहपुरा@(किशन वैष्णव) । चोरी और अपराधिक मामलों में आमतौर बढ़ते अपराध के आंकड़ों के अनुसार कुछ वर्षो से 25 वर्ष से कम आयु के युवकों वारदाते और अपराध में लिप्त होना ज्यादा पाया था रहा है पढ़ाई लिखाई करने,कमाने और परिवार की जिम्मेदारी उठाने के बजाय युवा वर्ग कुछ वर्षो से अत्यधिक पैसों और राजा रईसी के तौर तरीको को अपनाने और आमजन में खोफ जमाने के उद्देश्य से चोरी।डकैती और नकबजनी की वारदातो में संलिप्त होकर अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं इस प्रकार के 25 वर्ष से भी कम उम्र के युवकों को अत्यधिक अपराधिक मामलों में घुलता देखा जा रहा है जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है ऐसा ही एक मामला 10 अक्तूबर को जहाजपुर में हुई नाकबजनी की वारदात का है जिसमे पुलिस ने 15 दिन में खुलासा करते हुए आरोपितो को 25 वर्ष से कम उम्र के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधिक्षक ने बताया की जहाजपुर निवासी भागचन्द पिता दुर्गालाल खटीक ने रिपोर्ट दी और बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर को में परिवार सहित आरणा माताजी उरणा गया हुआ था पीछे से रात्रि के समय मेरे घर का ताला तोडकर नगदी व जेवरात चुराकर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण सख्या सख्या 352/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस में दर्ज कर माल व मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई।जिसमे अभियुक्त लेखराज पिता कैलाश खटीक उम्र 23 साल निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर, राजकुमार पिता घनश्याम खटीक उम्र 19 साल निवासी संतोषनगर जहाजपुर,हरीश पिता कालूराम खटीक उम्र 22 साल निवास खटीक मोहल्ला जहाजपुर को गिरफतार कर पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान आरोपीतो ने वारदात करना स्वीकार किया। गिरफतारशुदा अभियुक्तो की निशादेही से नकबजनी करने मे उपयोग में ली गई ईको कार व माल बरामद किया गया। प्रकरण मे शेष माल बरामद करने के लिए अभियुक्तो को दिन का पीसी रिमाण्ड लिया गया पूछताछ की जा रही है।वही प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही कर वारदात का किया खुलासा।

पुलिस अधीक्षक धमेन्द्रसिह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य शाहपुरा के निर्देशन व नरेन्द्रकुमार पारीक वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन मे कस्बा जहाजपुर मे दिनांक 10 अक्टूबर को हुई नकबजनी का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया जिसमे नरपतराम बाना पुलिस निरक्षक जहाजपुर,भंवरलाल पुलिस उप निरक्षक,भागचन्द सउनी ( विशेष योगदान),कांस्टेबल गिर्राज,रामचन्द्र कांस्टेबल,मंगलसिह जहाजपुर,मुकेश कुमार,कमलेश, एचसी मुकेश कुमार (साईबर सैल) पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहपुरा की टीम ने मामले की बारीकियों से जांच कर 15 दिन में खुलासा किया।

परत दर परत साक्ष्य जुटा कर पुलिस ने आरोपीयो को पकड़ा।

लेखराज पिता कैलाश खटीक उम्र 23 साल निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर,राजकुमार पिता घनश्याम खटीक उम्र 19 साल निवासी संतोषनगर थाना जहाजपुर, हरीश पिता कालूराम खटीक उम्र 22 साल निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर।

बदमाशो से पुलिस द्वारा बरामद माल।

8 लाख 31 हजार 300 रू नगद, सोने के जेवरात कुल 83.34 ग्राम वजनी (कीमत 7 लाख), चांदी के जेवरात 930.87 ग्राम वजनी (कीमत 1 लाख) व वारदात मे प्रयुक्त ईको कार।

तरीका वारदात: अभियुक्तगणो द्वारा प्रार्थी के मकान के पास स्थित नीम के पेड पर चढकर प्रार्थी के मकान की छत का दरवाजा तोडकर मकान में प्रवेश कर नगदी व जेवरात चुराकर ले जाना।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES