Homeभीलवाड़ाराजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में नकबजनी की वारदात करने वाला सरगना सहित...

राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में नकबजनी की वारदात करने वाला सरगना सहित दो ईनामी गिरफ्तार, 1500 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

महंगी बाइक पर हाइवे पर रैकी करते फिर कार के शीशे तोड़कर लूटते कीमती सामान

भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। गुलाबपुरा थाना पुलिस ओर साइबर सैल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्राजीय गैंग के सरगना सहित 15-15 हजार के दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बदमाशो ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली मे की गई करीब 50 वारदात कबूली है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सम्पति संबंधी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् एएसपी राजेश आर्य शाहपुरा व जितेन्द्रसिह (आर.पी.एस) पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा जिला भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन मे थानाप्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में थाना गुलाबपुरा व साईबर टीम भीलवाडा ने संयुक्त रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया ।

1500 किलोमीटर दूर से पकड़ा

मुखबीर व तकनीकी माध्यमों से करीब 1500 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करते हुये नकबजनी की वारदातों मे लिप्त अन्तर्राज्यीय नकबजन गेंग के सदस्य 15000 रूपये के ईनामी अपराधी उपेन्द्र सांसी व विरेन्द्र उर्फ बलवान सुनार को गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ जारी है।

यह है मामला

दिनांक 8.11.2025 को प्रार्थी ने थाना गुलाबपुरा पर रिपोर्टर दी और बताया की दिनांक 6.11.2025 को दोपहर करीब 1ः15 बजे नेशनल हाईवे 48 पर सरेरी ग्राम के पास चैपाल दा ढाबा पर परिवार के साथ भोजन कर रहा था। उनकी गाडी पार्किंग मे खडी थी जिसमे रखे बैग मे 2,50,000 रूपये के सोने के जेवर, 6 कीमती घडियां व 20000 रूपये नकद रखे थे। उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर होटल पर आये और पार्किंंग मे खडी कार का शीशा तोडकर बेग मे रखे जेवरात, घडियां व नकद राशि चुराकर ले गये उसके बाद थाने में मामले दर्ज करवाया । पुलिस टीम ने जांच शुरू की ।

वारदात का तरीका

आरोपी उपेन्द्र सांसी से पुछताछ से जानकारी मिली कि आरोपी अपने साथी पिन्टू सांसी पिता राकेश सांसी निवासी सोरखी जिला हांसी (हरियाणा) सहित दिल्ली से मंहगी बाईकों पर सवार होकर नेशनल हाईवे पर होटल ढाबों पर रैकी करते तथा कार चालक कारों को पार्किंग मे खडा कर खाना खाने के लिये जाते तो उस समय कार का शीशा तोडकर कीमती सामान चुराकर ले जाते। आरोपी दिल्ली से रवाना होने के समय से पुनः अपने ठिकाने पर पहूंचने तक मोबाईल का उपयोग नही करते है।

चोरी माल जिसे बेचा सहयोगी गिरफ्तार

आरोपी उपेन्द्र सांसी ने चोरी किये गये जेवरात अपने सहयोगी विरेन्द्र उर्फ बलवान सुनार को बेचना स्वीकार किया जिस पर आरोपी विरेन्द्र उर्फ बलवान को तलाश कर गिरफतार किया गया।

30 वारदात कबूली

आरोपी उपेन्द्र सांसी ने राजस्थान मे अलग अलग जिलों मे नेशनल हाईवे पर करीब 25 से 30 वारदात कारित करना स्वीकार किया। गिरफतारषुदा आरोपी से मामले में माल की बरामदगी के संबंध मे गहनता से पूछताछ जारी है।

टीम के सदस्य

गठित पुलिस टीम में थानाप्रभारी संजय कुमार, आशीष मिश्रा स.उ.नि. डीएसटी, एचसी चन्द्रपालसिंह साईबर टीम (विषेश योगदान), सुनिल कुमार , देवीसिंह थाना सांडेराव जिला पाली शामिल रहे ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

उपेन्द्र पिता हरिकिशन सांसी उम्र 32 वर्ष निवासी घमतान साहिब थाना गढी जिला जिंद हरियाणा औरविरेन्द्र पिता ओमप्रकाश सुनार उम्र 44 वर्ष निवासी सिंगल पाना मुण्ढाल खुर्द थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES