भीलवाड़ा । जहाजपुर थाना पुलिस ने नकबजनी जैसे वारदातो में लिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक ईको कार भी बरामद की है शातिर चोरी के ख़ाली और भरे कुल 13 गैस सिलेंडर जब्त किए है । आरोपित दिलखुश मीणा और नारायण मीणा निवासी शक्ता जी का खेड़ा थाना काछोला को गिरफ्तार किया । आरोपियों ने 25 तारीख की रात को थाना क्षेत्र की धोड स्थिति संस्कृत विद्यालय की रसोईघर के ताले तोड़कर दो भरे हुए गैस सिलेंसडर चुराए थे तथा गोगा का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक गैस सिलेंडर चुराया था । रिपोर्ट के आधार पर थानाप्रभारी राजाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशो की तलाश शुरू की तो आरोपित पकड़ में आए । आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3 भरे और 10 खाली मिलाकर कुल 13 गैस सिलेंडर बरामद किए साथ ही वारदात में काम में ली जाने वाली एक ईको कार को जब्त किया । उक्त कार्यवाही एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन और जहाजपुर वृताधिकारी नरेंद्र कुमार पारीक के सुपरविजन में की गई ।