दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने निकला था चमनगंज क्षेत्र का गौरव
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां जिले में युवाओं की हत्या की हुई लाशों का मिलन लगातार जारी है ,जिसके क्रम में दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने निकले एक युवक की भी नंगी लाश यहां के एक होटल में मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन कर रही है। अवगत कर आदमी की कानपुर में इसके पहले भी हत्या की हुई अज्ञात लाशों के मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं।
फिलहाल नजीबाबाद थाना क्षेत्र की इस घटना में परिवार के लोगों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस के अनुसार जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक चमनगंज के भन्नानापुरवा में रहने वाले दिव्यांग अवधेश गुप्ता का एकलौता बेटा गौरव (22) स्वरूप नगर स्थित एक कैफे में काम करता था।
मौके पर पहुंची पुलिसको परिजनों ने बताया कि गौरव दोस्तों के साथ गुमटी स्थित एवीएस ग्रांड होटल में पार्टी मनाने गया था। यहां उन लोगों ने दो कैमरे भी बुक कर आए थे।
पुलिस द्वारा मामले की अब तक की की गई छानबीन के मुताबिक देर रात शराब पीने के बाद सभी दोस्त गौरव को होटल में छोड़कर चले गए थे। कुछ देर बाद उसका एक दोस्त मोबाइल का चार्जर लेने वापस होटल के कमरे में पहुंचा तो देखा गौरव बाथरूम में अर्धनग्न हालत में पड़ा है।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोस्त उसे कार्डियोलाजी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर उसके दोस्त अस्पताल के डाक्टर से विवाद करने लगे।
अस्पताल प्रबंधक की शिकायत पर पहुंचे स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय भी पहुंचे और घटना की जानकारी नजीराबाद इंस्पेक्टर अमान सिंह को दी। वहीं मौके पर पहुंचे युवक के परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा भी किया। जिन्हें पुलिस ने समझा बूझकर बड़ी मुश्किल से शांत कराया। पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।