Homeभीलवाड़ामाण्डलगढ़ में नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या 10 जनवरी को

माण्डलगढ़ में नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या 10 जनवरी को

माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल| माण्डलगढ़ की पुण्यधारा पर श्री आदिश्वर प्रभु के प्रांगण में परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय हिमाचल सूरीश्वर जी म. सा. की समुदायवर्ती पू. साध्वी श्री उपेन्द्रयशा श्री जी म. सा. एवं आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश शनिवार को होगा जिसमें सुबह 10 बजे जुलूस के रूप में स्टेच्यू सर्किल स्थित
सुमितिनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर शीतल स्वाध्याय भवन पुरानी आबादी में प्रवेश होगा। मंगल प्रवेश के बाद
शाम ढाई बजे से नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र का जाप किया जायेगा। व इसके बाद प्रसादी का आयोजन होगा व इसके बाद में नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति सुप्रसिद्ध संगीतकार हिना जी डांगी एण्ड ग्रुप, मन्दसौर द्वारा शीतल स्वाध्याय भवन में सायं 7:15 बजे से किया जायेगा। उक्त आयोजन नगर के
मनोहर सिंह, मदनलाल, पारसमल, प्रेम सिंह, ज्ञानचन्द, केसरीनंदन रवि, भारत, नमन, दैविक एवं समस्त पीपाड़ा परिवार द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES