बिजौलिया ( महिमा ) : राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर क्षेत्र के नला का माताजी से देवगढ़ अंडर पास को जोड़ने वालीं संपर्क सड़क को अंडर पास तक नहीं बना कर पुलिया के शुरू में ही जोड़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी इस संपर्क सड़क का कोई भी फायदा क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है । जिसके चलते इस धार्मिक स्थल पर जाने वाले श्रदालुओं के साथ हमेशा दुर्घटना का अनदेशा बना हुआ है,पूर्व में भी यहाँ कई दुर्घटनाओ में लोगों की जाने जा चुकी है। इसको लेकर नला का माताजी मंदिर कमेटी ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी से सड़क को अंडर पास तक जोड़ने की मांग की है। गौरतलब है की भीलवाड़ा जिले और बूंदी जिले की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे पर प्रसिद्ध नला का माताजी का धार्मिक स्थल है।यहां आने वाले श्रद्धांलूओ को संपर्क सड़क नहीं होने के कारण विपरित दिशा में होकर जाना पड़ता है , जिसके चलते पूर्व में दुर्घटना के कारण कई लोगों की अकाल मृत्यु हो गई थी जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग ओथोरिटि ने नला का माताजी से उदयपुर जाने वालीं साइड पर देवगढ़ तक दो किमी का सर्विस रोड बनाया है , जिसे अंडर पास के लिए बने पुलिया के नीचे नहीं जोड़ कर पुलिया के उपर ही जोड़ दिया गया है । जिसके चलते धार्मिक स्थल पर दर्शनार्थ जाने वाले लोगो को इसका कोई भी फ़ायदा नहीं मिला है , उन्हें आज भी विपरित दिशा में होकर ही जाना पड़ता है और दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। नला का माताजी मंदिर कमेटी ने संपर्क सड़क को मात्र 50 मीटर रह रहे अंडर पास से नीचे तक जोड़ने की मांग की है ।