Homeभीलवाड़ानाले में गिरकर हो रही गौवंश की मौतों को लेकर गौ सेवकों...

नाले में गिरकर हो रही गौवंश की मौतों को लेकर गौ सेवकों का विरोध, यूआईटी में किया प्रदर्शन, सचिव को सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाडा शहर में खुले और क्षतिग्रस्त नाले गौ वंशो की अकाल मौत का कारण बन रहे हैं। इसी का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा की श्रीराम गौ सेवा समिति के बैनर तले गौ भक्तों ने बुधवार को नगर विकास न्यास कार्यलय में विरोध प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद उन्होंने यू आई टी सचिव को ज्ञापन दिया । वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की यदि जल्द मांगो पर गौर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। श्रीराम गौ सेवा समिति के राम लखन ने कहा कि भीलवाड़ा शहर में हर जगह गौ माता हादसों का शिकार हो रहीं हैं इसके लिए पहले भी हमनें जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत करवाया था। जिसको लेकर उन्होंने यूआईटी सचिव को निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक हमारी मांगो पर गौर नही किया हैं। ऐसे में बुधवार को हमने यूआईटी पहुँच कर यूआईटी सचिव को समस्याओ से अवगत करवाया कि शहर के  देवरिया बालाजी के पास खुले नाले में आए दिन नंदी महराज गौ माता गिर जाते हैं, जिससे उनकी गर्दन टूट जाती है मृत्यु भी हो जाती है या घायल होने पर उनको निकालना बहुत ही जोखिम भरा काम होता है तो वहाँ 4-5 फिट मोटी दीवार बन जाए। महीने में लगभग 10-12 गौवंश नाली मे गिर जाता है।  अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES