Homeभीलवाड़ानाले में तैरती मिली युवक की लाश मचा हड़कंप, हादसा या कुछ...

नाले में तैरती मिली युवक की लाश मचा हड़कंप, हादसा या कुछ और पुलिस कर रही मामले की जांच

भीलवाड़ा । शहर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लव गार्डन के पास बने नाले में एक युवक की लाश तैरती मिली सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे तभी लाश पर नजर पड़ी और पुलिस को सूचना दी । थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास आधार कार्ड मिला जिसमे उसका नाम संजय सिंह राणावत निवासी गुर्जर मोहल्ला भीलवाड़ा लिखा था । पुलिस ने पब्लिक की मदद से लाश को बाहर निकाला और जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया । वही इससे पूर्व घटना स्थल पर जांच पड़ताल भी की गई और साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए । फिलहाल अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता की आखिरकार युवक की मौत कैसे हुई और वह नाले में कैसे गिरा । यह हादसा है या कुछ और संदिग्ध मामला पुलिस मामले की गहनतापूर्वक जांच कर रही है । वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ पाएगी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES