शाहपुरा । शाहपुरा के वार्ड नम्बर 18-19 खटीक मोहल्ले के वासी खाई (नाले) के कारण बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे।क्यो की यह खाई (नाला) जो अबकी बार ज़्यादा बारिश के कारण पानी से पूरा भर गया है जिससे बबूल,पेड़-पौधे उगने व वार्ड का कचरा आदि भरा होने के कारण इस खाई का पानी भी नही निकल पा रहा है जिसके कारण बरसात के समय मे भी वार्ड वासी अलसिया,जोके व मछरों से परेशान है।अभी भी आये दिन लोगों के घरों में इस खाइ के भरे रहने के कारण आये दिन साँप घरों में आ जाते है।जिससे वार्ड वासियो में डर का माहौल बना हुआ है। क्योकी कई घरों में छोटे-छोटे बच्चे होने के करण अनहोनी का डर बना रहता है।वार्ड वासियो में सबसे ज्यादा परेशानी मच्छरों की है क्यो की पहले भी खटीक मोहल्ले में इन मच्छरों के कारण एक औरत को डेंगू हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।इसलिए ऐसी कोई और अनहोनी नही हो इसके लिए प्रशासन से मांग की है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए और इस खाई की सफाई करा कर इस खाई को ढक दिया जाए जिससे मच्छरों व साँपो से निजात मिल सके और समय-समय पर इसकी सफाई हो सके।


