पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सदर थाना इलाके में स्थित पालड़ी गांव की कंजर बस्ती में एक नाली में अज्ञात बच्चे का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया ।सदर थाने के एएसआई रामप्रसाद ने बताया की थाना में शनिवार रात्रि को सूचना मिली कि पालड़ी गांव की कंजर बस्ती के निकट नाली में बच्चों को एक नवजात बच्चे का भ्रूण मिला है सूचना पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो करीब दो या ढाई महीने का भ्रूण नाली के निकट पड़ा हुआ था। क्षेत्रवासियों का कहना था की बच्चों ने उसे खेलने का गुड्डा समझ कर नाली से बाहर निकाला और खेलने लगे जब इस बारे में क्षेत्र के लोगों को पता चला तो वो तत्काल मौके पर पहुंचे और भ्रूण को सुरक्षित रखकर पुलिस को इसके बारे में सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । पुलिस ने अज्ञात कुमाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।