मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी श्री अभिमन्यु सिंह तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01 गंगापुर सिटी श्रीमती कृतिका शेखावत के द्वारा नालसा स्कीम (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, नालसा स्कीम (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 तथा नालसा स्कीम (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016 के बारे में जानकारी प्रदान तथा जागरूकता शिविर में उपस्थित आमजनों को वरिष्ठ नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से अवगत कराया तथा इसके साथ जल संचयन के विषय पर भी जानकारी प्रदान की और बताया कि जल ही जीवन है। विधिक जागरूकता शिविर में अधिवक्तागण व आमजन उपस्थित थे।