मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,गंगापुर सिटी।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में एक्शन प्लान के तहत अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01, गंगापुर सिटी श्रीमती कृतिका शेखावत एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02, गंगापुर सिटी सुश्री आकांक्षा मीना के द्वारा न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को नालसा की (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015, नालसा (आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2015, नालसा (आपदा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना 2010 के बारे में जानकारी प्रदान की और साथ ही आमजन को आगामी राष्ट्रीय अदालत के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
विधिक जागरूकता शिविर में नालसा स्कीम की दी जानकारी
RELATED ARTICLES